जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ 16, 17, 18 नवंबर को महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जयंती पर आयोजित होने वाले आर्य धर्म महासम्मेलन के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने व्यवस्थापकों से कहा कि यहां पर होने वाले आयोजन से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं उचित ढंग से संपन्न करा ले, बाहर से आने वाले लोगों के रहने की समुचित व्यवस्थाएं हो उनके नाश्ते रहने खाने पीने की समुचित व्यवस्थाएं हो साथ ही साथ मोबाइल टॉयलेट प्रॉपर तरीके से बने जो भी सरकारी स्टॉल यहां पर लगाए जाने हैं उनकी जगह को अभी से सुनिश्चित कर ले, यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है कि ऐसे विराट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम सब पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न कराये, जिलाधिकारी ने मंच स्थल का भी जायजा लिया, इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी देखी साथ ही जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पब्लिक परिसर में चार एलईडी लगेगी एवं मंच पर एक एलइडी की व्यवस्था रहेगी, इसके अतिरिक्त मेडिकल कैंप में संपूर्ण सुविधाएं मौजूद रहनी चाहिए जिससे आकस्मिक क्षणों में किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके एंबुलेंस इत्यादि की व्यवस्था तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था 24 घंटे रहनी चाहिए, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मियों की व्यवस्था भी निरंतर रहनी चाहिए।
इस अवसर पर वित्त एवं राजस्व विशु राजा, उप जिलाधिकारी सिरसागंज, पर्यटन अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।