देवोत्थान के मौके पर फिरोजाबाद में सामूहिक विवाह समारोह, 131 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ
फिरोजाबाद में देवोत्थान के शुभ अवसर पर फिरोजाबाद शहर में ज्योतितवाराव फुले सेवा समिति और खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कुल 131 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 80 जोड़े ज्योतितवाराव फुले सेवा समिति द्वारा और 51 जोड़े खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा परिणय सूत्र में बंधे ज्योतितवाराव फुले सेवा समिति के अध्यक्ष, डॉ. राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि समिति का यह 100वां सामूहिक विवाह समारोह है, जो समाज के गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया, “हमारा उद्देश्य समाज के उन परिवारों की सहायता करना है, जिनके पास अपनी बेटियों का विवाह संपन्न कराने के लिए साधन नहीं हैं। इस समारोह में 80 जोड़ों का विवाह संपन्न कराना हमारे लिए गर्व की बात है।समारोह में उपस्थित शिकोहाबाद विधायक, डॉ. मुकेश वर्मा ने समिति के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा, “डॉ. राधेश्याम कुशवाहा और उनकी समिति द्वारा किया जा रहा यह कार्य समाज के लिए अत्यंत प्रशंसनीय है। हम इस नेक कार्य के लिए उन्हें बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें। आगे ऐसे ही 160 कन्याओं का विवाह कराया जाए।समारोह में सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।