थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो का कारोबार व तस्करी करने वाले अभियुक्त शकील उर्फ हाजी बोना को 01 किलो 250 ग्राम अवैध चरस सहित किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित अपराध करता है, तथा इसी की कमाई से अभियुक्तगण अपने शौक, मौज व अवैध सम्पत्ति अर्जित करते हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान लालपुर मण्डी मैदान, थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद से 01 अभियुक्त को मौके से 01 किलो 250 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त संगठित गिरोह बनाकर अपने सह अभियुक्त इन्तजार उर्फ इम्तियाज अली के साथ मिलकर अवैध चरस के व्यापार को अंजाम देता था । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 0392/2024 धारा 111(2)B बीएनएस व 8,20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक
1.दिनांक 12.11.2024 व स्थान- लालपुर मण्डी मैदान, थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1- शकील उर्फ हाजी बोना पुत्र स्व0 हाजी सन्नू निवासी कबूतर वाली गुदडी, हाजीपुरा, थाना रसूलपुर, जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी
01 किलो 250 ग्राम अवैध चरस
अभियुक्त करता है संगठन बनाकर अपराध से अवैध कमाई-
अभियुक्त शकील उर्फ हाजी बोना पुत्र स्व0 हाजी सन्नू निवासी कबूतर वाली गुदडी, हाजीपुरा, थाना रसूलपुर, जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 55 वर्ष अपने सह अभियुक्त इन्तजार उर्फ इम्तियाज अली पुत्र अज्ञात निवासी 100 फुटा रोड, कालिंदी बिहार, काशीराम आवास कॉलोनी, आगरा के साथ मिलकर अवैध रूप से चरस आदि का कारोबार फिरोजाबाद के शहरी क्षेत्र तथा आस पास के इलाको में करता था । जिससे प्राप्त कमाई को अपने शौक मौज तथा अपने रसूख को बढाने आदि में करता था । ऐसे संगठित अपराध के लिए नवीन भारतीय न्याय संहिता में धारा 111(2)B शामिल किया गया है । जिससे ऐसे संगठित अपराधो की रोकथाम के लिए अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 84/05 धारा 18,20 एनडीपीएस एक्ट, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 470/08 धारा 8,18,20,22 एनडीपीएस एक्ट, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 476/08 धारा 2,3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 78/23 धारा 8,20,29 एनडीपीएस एक्ट, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 392/24 धारा 111(2)B बीएनएस व 8,20 एनडीपीएस एक्ट, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 श्री सुनील कुमार, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
2- का0 306 रोकी तोमर, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
3- है0का0 1023 मो0 आफताब, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
4- का0 356 अभिषेक उज्जवल, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।