थाना अरांव पुलिस व एसओजी / सर्विलांस टीम के द्वारा 25000 का इनामिया/मफरूर अपराधी को किया गिरफ्तार ।🔹
 गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त कर रहा था साधु भेष में अपना बचाव ।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे थाना अरांव एसओजी / सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
 गिरफ्तारी से बचने के लिए इनामिया अभियुक्त सुनील कुमार भेष बदल कर विभिन्न स्थानों पर कर रहा था निवास ।
 अभियुक्त द्वारा किया जाता था धोखाधडी व फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैनामा ।
 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था संयुक्त टीम का गठन ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अराँव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 87/23 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि थाना अराँव का वाँछित / मफरुर / इनामिया अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र छोटे सिह निवासी ग्राम सरैया थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद जो लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहा था, दिनांक 12.11.24 को एसओजी व सर्विलांस एवं थाना अराँव पुलिस की संयुक्त टीम की मदद से सकतपुर पिडसरा तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । जिसके द्वारा पूर्व मे विक्रय की हुई जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करके पुनः बैनामा दूसरे के नाम कर देने का अपराध कारित किया गया है । अभियुक्त से पूँछताछ पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त साधु भेष में अपने आप को पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए विभिन्न स्थलों पर छुपकर रह रहा था जिससे उस पर कोई शक न कर सके ।
अभियुक्त का नाम व पता- सुनील कुमार पुत्र छोटे सिह निवासी ग्राम सरैया थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 87/23 धारा 420.467.468.471.120 बी भादवि थाना अराँव ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/ कर्म0गण-
01- प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना अरांव फिरोजाबाद ।
02- एसओजी प्रभारी श्री दीपक तिवारी मय टीम फिरोजाबाद ।
03- सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अमित तोमर मय टीम फिरोजाबाद ।
04- उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार राय थाना अरांव फिरोजाबाद ।
05- उ0नि0 श्री सुशील कुमार थाना अरांव फिरोजाबाद ।
06- हे0का0 286 हरीश गुप्ता थाना अराँव फिरोजाबाद ।
07- क0आ0 लोकेश कुमार थाना अराँव फिरोजाबाद ।
08- का0 81 आलोक कुमार थाना अरांव फिरोजाबाद ।
09- का0 1349 अनुज यादव थाना अरांव फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh