दिवाली आनंद महोत्सव का शहरवासियों ने उठाया लुत्फ
फिरोजाबाद में संस्कार भारतीय महानगर शाखा की ओर से आयोजित संस्कार भारती के दिवाली आनंद महोत्सव का शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल चंचल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद भजन गायिका तृप्ति शाक्या ने सत्यम शिवम सुंदरम से कार्यक्रम राम दरबार की झांकी रही आकर्षण का केंद्र दिवाली आनंद महोत्सव में राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बच्चे एवं बड़े इस झांकी को समझने के लिए उत्सुक थे। हर किसी ने मोबाइल से इसकी सेल्फी ली। ती कई लोगों ने हाथ जोड़कर नमन किया।
About Author
Post Views: 1,191