पुलिस ने सूचना पर होटल में मारा छापा, दो जोड़े पकड़े गए

शिकोहाबाद हाईवे और शहर के अंदर संचालित होटलों में देह व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने शिकायत पर बालाजी मंदिर के पास स्थित एक होटल पर छापामार कार्रवाई की। यहां से पुलिस टीम ने दो युवक और दो युवतियों को पकड़ा है। इनसे पुलिस पूछता कर रही है। साथ ही उनके परिजन को भी बुलाया जा रहा है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी मंदिर के पास स्थित एक होटल पर कुछ युवक खड़े हुए थे। उसी दौरान कुछ महिलाएं वहीं कुछ दूरी पर हुई गमी में शामिल होने जा रही थीं। महिलाएं कुछ देर के लिए होटल के सामने रुक गईं।इतने में वहां खड़े युवकों ने महिलाओं को अश्लील इशारे करते हुए होटल में अंदर आने के लिए — कहा। इस पर महिलाओं का पारा चढ़ गया। उन्होंने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकले। इतने में उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी।सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस यहां होटल श्रीकृष्णा एवं रेस्टोरेंट पर पहुंची। जहां पुलिस के आते ही होटल के अंदर मौजूद युवक-युवतियों के होश उड़ गए। पुलिस ने होटल से दो युवक- युवतियों को पकड़ा है। इसके अलावा होटल संचालक से भी पूछताछ की। पुलिस ने पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर उनके परिजन को भी जानकारी दी गई है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि शिकायत पर. पुलिस होटल पर गई थी।
जहां से युवक-युवतियों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh