दीपावली आनंद महोत्सव में श्री रामलला का सूर्य तिलक व राम दरबार की विराट झांकी, भजन गायिका तृप्ति शाक्य देंगी प्रस्तुति

फिरोजाबाद में संस्कार भारती महानगर द्वारा आयोजित दीपावली आनंद महोत्सव इस वर्ष विशेष भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री देवीचरन अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन और संजीव जैन विक्की हैं।

संस्कार भारती महानगर फिरोजाबाद के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस बार महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने की पूरी तैयारी की गई है। श्री रामलला का सूर्य तिलक एवं राम दरबार की विराट झांकी कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेगी। साथ ही, प्रसिद्ध भजन गायिका तृप्ति शाक्य (टी-सीरीज) अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। इसके अलावा, मुरादाबाद के वैष्णवी कला मंच के कलाकार सतयुग से कलयुग तक की यात्रा का प्रदर्शन करेंगे।महोत्सव का आकर्षण रंग-बिरंगी आतिशबाजी भी होगी, जो शाम को मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी। इसके साथ ही, खान-पान के विभिन्न स्टालों और तमाम कंपनियों के स्टाल भी उपस्थित रहेंगे, जो इस कार्यक्रम को और भी खास बनाएंगे।संस्कार भारती महानगर का यह महोत्सव इस बार भव्यता और श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा, जो दर्शकों के लिए यादगार बन जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार