सीडीओ फिरोजाबाद ने किया सरकारी ट्रामा सेंटर, शौ शैया हास्पीटल का निरीक्षण, दवा रजिस्टर में मिली खामियां, दिये कई निर्देश
सीडीओ फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य ने गुरूवार सुबह 11 बजे करीब मेडिकल कॉलेज का हिस्सा सरकारी ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही यहां सिटी स्केन रूम, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एक्सरे रूम आदि में जाकर पूरे दिन में क्या अपडेट रहता है जानकारी ली। वहां से फिर शौ शैया हास्पीटल पहुंचे, जहां औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण करने पर रजिस्टर पर कुछ एंट्री न मिलने पर संबंधित फार्मासिस्ट से जबाव तलब की बात कही है। बताया साफ सफाई सामान्यता ठीक है बायोमैट्रिक उपस्थिति चेक की है, दवाओं को लेकर भी जानकारी की हैं कुछ दवायें नहीं है उनको लेकर निर्देश दिये गये हैं। बताया अभी और निरीक्षण करेंगे उसकी जानकारी बाद में दी जायेगी। निरीक्षण अभी चल रहा है।
About Author
Post Views: 1,166