🟢मिशन शक्ति फेज 05 अपडेट दिनांक 07-11-2024 जनपद फिरोजाबाद ।🟢

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक ।
 जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में रैली / संगोष्ठी आदि के माध्यम से किया जा रहा है जागरुक ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान क्रम में आज दिनांक 07-11-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में छात्र / छात्राओं / शिक्षकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है जागरुक ,इसी क्रम में थाना जसराना के ठाकुर अजब सिंह इंटर कॉलेज . थाना दक्षिण के एनडी मेमोरियल हाईस्कूल , थाना नारखी के आरआरएम इंटर कॉलेज , थाना नगला खंगर के ग्राम शरनामपुर , थाना फरिहा के ग्राम दबारा , थाना रजावली के गौथुआ , थाना नगला सिंघी के ग्राम पंचायत कुतुबपुर , थाना खैरगढ के ग्राम वैरनी , थाना नसीरपुर क आरआरडी पब्लिक स्कूल करनपुर , थाना लाइनपार के लेबर कॉलोनी , थाना रामगढ के लोर्ड कृष्णा स्कूल , थाना शिकोहाबाद के टिकमान्य इंटर कॉलेज रुकनपुरा , थाना बसईमौ0पुर के गौरी इंग्लिश मीडियम स्कूल नगला चूरा , थाना उत्तर के जानकी बाजार , थाना पचोखरा के ग्राम पंचायत गढी , थाना एका के शिव आदर्श महाविद्यालय पैडत , थाना सिरसागंज के कस्बा सिरसागंज , थाना रसूलपुर के रेलवे रोड आसफाबाद , थाना मटसैना के जनता इंटर कॉलेज आदि में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक ।
विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरः-
o पुलिस -112
o फायर – 101
o एम्बुलेंस – 102/108
o महिला सहायता – 1090

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार