थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 08 जुआरियों को 21500/- रू सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ओम नगर रसगुल्ले वाली गली में खाली पडी बाउन्ड्री, थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद से 08 नफर अभियुक्तगण को मौके से 21500/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक –
दिनांक 06.11.2024 समय 20.10 बजे व स्थान- ओम नगर रसगुल्ले वाली गली में खाली पडी बाउन्ड्री, थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1. संदीप कठेरिया पुत्र सन्तराम निवासी ओम नगर नलकूप कालोनी के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. अभिनय कुमार पुत्र अंतराम निवासी ओम नगर नलकूप कालोनी के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. शिवम सिह पुत्र मनोज कुमार निवासी ओम नगर नलकूप कालोनी के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. अवनीश कुमार पुत्र श्री बालादीन निवासी ओम नगर नलकूप कालोनी के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. रहीशउद्दीन पुत्र हाकिम अली निवासी ओम नगर नलकूप कालोनी के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. प्रमोद कुमार पुत्र श्री बालादीन निवासी ओम नगर नलकूप कालोनी के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।7. सर्वेश कुमार पत्र किशोरी लाल निवासी शान्ती नगर भारत टाकीज के पीछे थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
8. सोमवीर सिह राठौर पुत्र नन्दकिशोर राठौर निवासी हाल पता शान्ती नगर भारत टाकीज के पीछे थाना रसूलपुर फिरोजाबाद स्थायी पता भरत वाला मौहल्ला किले के पीछे थाना कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी ।

बरामद माल
01. 1 गड्डी ताश व कुल 21500/- रु0 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री अमित आनन्द थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. प्र0उ0नि0 ऋषभदेव भारद्वाज थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 1054 बाबू जालिम संह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1576 पवन कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1169 राम गोपाल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार