तहसील शिकोहाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई करते हुए मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनता की समस्याओं को न केवल सुना अपितु कुछ का त्वरित समाधान भी प्रस्तुत किया तथा कुछ समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों की टीम भेजकर उनका समाधान कराया। इस दौरान मुख्यतः मुख्यतः राजस्व, ग्राम विकास, पंचायती राज, कानून व्यवस्था इत्यादि से संबंधित मामले सामने आए, कुछ ऐसी समस्याएं भी सामने आई जिससे आम जनता का सामना रोज होता है, दोनों अधिकारियों ने फरियादियों को गंभीरता पूर्वक सुना, सम्पूर्ण समाधान दिवस में 35 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर ही 7 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

इसी तरह से शिकोहाबाद तहसील में विभिन्न भागों से आए प्रार्थियों की समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुना और इस बात का आश्वासन भी दिया की समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने आए हुए नागरिकों को बेहद संवेदनात्मक ढंग से उनकी समस्याओं को न केवल सुना बल्कि उनका भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने की भी बात कही।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान बीएसए आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी अंकित वर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार