वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में यातायात माह के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद के विभिन्न थानों में जागरूकता रैली निकालकर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया ।

आज दिनांक 04-11-2024 को नवम्बर यातायात माह के शुभारम्भ के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक दक्षिण द्वारा शहर के मुख्य बाजार होते हुए जागरूक रैली निकाली गयी । इसी क्रम में जनपद के थाना रसूलपुर, जसराना, मटसेना, टूण्डला एवं थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा स्कूल / विद्यालयों के छात्र / छात्राओं संग रैली निकालकर आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । रैली का मुख्य उद्देश्य वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करने से है । कृपया दुपहिया वाहन पर हैलमेट एवं गाडी (चार पहिया) में शीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करें साथ ही रैड लाइट का उल्लंघन न करें । हैलमेट आपकी अपनी स्वंय की सुरक्षा के लिए है न कि पुलिस से बचने के लिए । जनपद में 30 नवम्बर तक लगातार अभियान जारी रहेगा जिसमें जनपद के विभिन्न ग्राम / कस्बों / विद्यालयों / स्कूल / मौहल्लों में जाकर आमजन को यातायात के नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh