फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के गांव बलिपुर तपस्या में खेत में आलू की बुवाई के दौरान टैक्टर सवार किसान को हाई टेंशन बिजली करेंट लगने से झुलसा, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ – मामला है गांव बलिपुर तपस्या का, बुधवार की दोपहर करीव 1 बजे खेत में आलू की बुवाई के दौरान हादसा हुआ है। टैक्टर सवार किसान हाई टेंशन तारों की चपेट में आने झुलस गया, घायल किसान का नमस्कार भानू प्रताप है, घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है किसान टैक्टर से आलू की बुवाई कर रहा था। इसी दौरान हाई टेंशन तारों के चपेट आ गया।
About Author
Post Views: 1,187