फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव हजरतपुर के समीप बाइक सवार वृद्ध को टेंकर ने रौदा, वृद्धा की इलाज के दौरान हुयी मौत, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ – घटना है, हजरतपुर के निकट तेज रफ़्तार टेंकर ने बाइक सवार राज कुमार नामक वृद्ध को रोद दिया, हादसे में बाइक सवार राज कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ था, घायल वृद्ध राज कुमार की वुधवार की सुवह करीव 10 बजे इलाज के दौरान मौत हुयी है,पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 1,192