समाज कल्याण विभाग के अनुदान पर संचालित आवासीय वृद्धाश्रम बन्ना रोड़ टूण्डला में दीपोत्सव के पावन पर्व पर आज बुधवार को जिलाधिकारी ने वृद्धजनों के बीच पहुॅच कर, वृद्धजनों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया। जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम की संवासी पार्वती देवी, रेशम देवी व अन्य के साथ मिलकर दीपक जला कर दीपावली की पूजा अर्चना की गयी। जिलाधिकारी महोदय ने दीपावली व भैया दूज की शुभकामनाऐं देते हुए उनके सदा स्वस्थ्य रहने की कामना की एवं जनपद एवं समाज के लिए वृद्धजन माता-पिताओं का आषीर्वाद माॅगा तथा वृद्धाश्रम में आवासित संवासियों से उनकी कुषल क्षेम व वृद्धाश्रम में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। डाॅ0 गजेन्द्रपाल सिंह उपजिलाधिकारी टूण्डला द्वारा वृद्धजनों के मध्य कार्यक्रम में सहभागिता को अपना सौभाग्य बताते हुऐ कहा कि वे वर्तमान में तहसील टूण्डला में तैनात हैं यदि किसी वृद्धजन को कभी कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा संवासियों का माला पहनाकर सम्मान करते हुए मिष्ठान और फलों का वितरण किया गया एवं उपहार स्वरूप शाॅल भेंट की गयी। वृद्धाश्रम में कार्यक्रम के दौरान संवासी ओमप्रकाश द्वारा भजन सुनाया गया व कवि डा0 चेतनबिहारी सक्सैना, दिलीप गौड ने सुन्दर कविताऐं प्रस्तुत की। कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान वृद्धजनों ने फुलझड़ी व अनार चलाकर दीपोत्सव पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान रमेश रंजन जिलाधिकारी फिरोजाबाद, डा0 गजेन्द्रपाल सिंह उप-जिलाधिकारी टूण्डला, अनिवेष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, हेमन्त सिंह नायाब तहसीलदार टूण्डला, सूर्य कुमार मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी, निक्की सेहरा अधीक्षिका, शिवकुमार कुषवाह वरिष्ठ सहायक के साथ-साथ संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहंे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार