एस०आई०एस० कम्पनी द्वारा शिक्षित बेरोजगारों हेतु ब्लॉक स्तर पर रोजगार शिविर के आयोजन के सम्बन्ध में।

भरतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली एवं एस०आई०एस० (३०) लि० कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिये आवेदित उम्मीदवारों को पजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थाई रोजगार प्रदान किये जाने हेतु शिविर आयोजित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि निम्न विवरण के अनुसार अपने विकास खण्ड मुख्यालय पर उपरोक्तानुसार शिविर आयोजित कराने हेतु संस्था का अपेक्षित सहयोग पदान करने का कष्ट करें। साथ ही अपने विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवकों को अपने स्तर से शिविर आयोजन की सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

क्र०स०

1

2

3

4

विकास खण्ड परािर

आयोजन का दिनांक

जसराना

04-11-2024 से 05-11-2024

एका

06-11-2024 से 07-11-2024

नारखी

08-11-2024 से 09-11-2024

मदनपुर

11-11-2024 से 12-11-2024

5

6

7

B

9

अरांव

18-11-2024 से 19-11-2024

हाथवत

20-11-2024 से 21-11-2024

टूण्डला

22-11-2024 से 23-11-2024

शिकोहाबाद

25-11-2024 से 26-11-2024

फिरोजाबाद

27-11-2024 से 28-11-2024

प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार