नरक चतुर्दशी एवं दीपावली आदि के अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशानुसार दिनांक 31.10.2024 के स्थान पर आज दिनांक 29.10. 2024 को कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में विकास भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शत्रुघ्न वैश्य ( मुख्य विकास अधिकारी, फिरोजाबाद) द्वारा इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत शपथ दिलाई गई तथा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा के भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता को सुनिश्चित कर भारतीय इतिहास को गौरवपूर्ण बनाया अतः एकता दिवस न केवल स्वयम् को सुदृढ़ करने का दिन है बल्कि राष्ट्र को विश्वगुरु बनने के और कटिबद्ध करने का दिन भी है।
राजेंद्र कुमार (सिटी मजिस्ट्रेट) ने कहा कि सरदार जी का मानना था के भले ही हम हजारों की दौलत गवा दें और हमारा जीवन बलिदान हो जाए पर देश की अखंडता वह एकता सदैव बनी रहनी चाहिए ।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रेम प्रकाश कुशवाहा (जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ) ने कहा कि सरदार जी कहते थे कि किसी भी कार्य को करने के लिए प्रबल शक्ति और विश्वास की आवश्यकता होती है अतः हम सभी को एकता दिवस के मौके पर एकजुट हो राष्ट्र को विकास के उच्चतम पायदान पर पहुंचने के लिए प्रतिबंध होना चाहिए, साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए आगुंतकों का आभार अभिव्यक्त किया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष व विकास भवन दोनों में सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती भव्यतापूर्वक बनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, उप जिलाधिकारी अनुराधा सिंह एवं पुष्पेंद्र कुमार, कलेक्ट्रेट के समस्त पटल सहायक सहित सुभाष चंद्र त्रिपाठी (परियोजना निदेशक), प्रेमचंद राम (जिला विकास अधिकारी), जगदीश राम गौतम (जिला पंचायत राज अधिकारी), सूर्यकुमार मिश्रा (जिला समाज कल्याण अधिकारी), एम.पी.सिंह (जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी), डॉ. संजीव कुमार वर्मा (जिला उद्यान अधिकारी), के साथ-साथ नेत्रपाल, रमेश चंद्र शाक्य, जगबीर सिंह, राजनेश, मुलायम सिंह (पूर्व जिला अध्यक्ष ग्राम सफाई संघ), धर्मेंद्र कुमार (प्रांतीय संयुक्त मंत्री ट्यूबवेल टेक्निकल एसोसिएशन), राजकुमार, संदीप दीक्षित, शिवकुमार, जसवीर शाक्य, देवेंद्र, अनिल कुमार, सुखबीर, जितेंद्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media