जिले में झोलाछापों के इलाज से नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला हर तो जा रही जाने

स्वास्थ्य विभाग चाहे कितनी भी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर ले लेकिन झोलाछापों को बंद करने में नाकाम साबित हो रहा है

जिसके चलते अक्सर लोगों की जाने जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग जब कुछ जनता हुआ भी मूकदर्शक बना हुआ है किसी की मौत हुई तो क्लीनिक सील कर दिया उसके चंद दिनों बाद ही दोबारा क्लीनिक चलते नजर आते है

वहीं आए आज एक और झोलाछाप ने जान लेली हिमायूंपुर निवासी भूरे सिंह पुत्र पप्पू निवासी हंस वाहिनी इंटर कॉलेज वाली गली थाना दक्षिण को तेज बुखार आ रहा था जिससे वह पास में ही डॉक्टर प्रताप आशा आई टी आई के सामने 16 फुटा से दवा लेकर आया परिजनों का आरोप है एक साथ 4 ड्रिप लगा दी और 4 इंजेक्शन लगा दिए जिससे उसका मल मूत्र जाम हो गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई आक्रोशित परिजनों ने शव को डॉक्टर प्रताप के आवास पर जाकर रख दिया और हंगामा शुरू कर दिया साथ ही परिजन छोटे छोटे बच्चे के लिए मुआवजे की मांग और डॉक्टर पर कार्यवाही करने के साथ ही शव को उठने की बोल रहे है सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई बातचीत का सिलसिला जारी है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार