WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

आगामी शीतकाल एवं त्योहारों के दृष्टिगत नगर के वायु प्रदूषण में संभावित वृद्धि के नियंत्रण हेतु ग्रेडेड रिस्पोन्स एक्शन प्लान (GRAP) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में क्षेत्रीय अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है जिसके तहत शीतकाल के दौरान मौसम सम्बन्धी परिस्थितियों जैसे कम तापमान, अत्यधिक आर्द्रता, हवा की कम गति, रोड के किनारे पड़ी धूल / मिट्टी, वाहनों से जनित धुआँ एवं कृषि अपशिष्टों के जलाये जाने आदि के कारण वायुगुणवत्ता में अत्यधिक गिरावट आती है। इस सम्बन्ध में शीतकाल के दौरान (माह अक्टूबर से माह फरवरी) तक वायु प्रदूषण नियंत्रण के दृष्टिगत प्रदेश के नॉन अटेनमेन्ट शहरो यथा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, फिरोजाबाद, आगरा, सोनभद्र, अमरोहा, वाराणसी, झासी, मोरादाबाद, रायबरेली, बरेली आदि नगरों में ग्रेडेड रिस्पोन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है, जो कि आगामी शीतकाल के दृष्टिगत माह अक्टूबर से माह फरवरी के मध्य लागू किया जाना है, तत्क्रम में वायुप्रदूषण सूचकांक के अनुसार सम्बन्धित उत्तरदायी विभागों / प्राधिकरण / संस्थाओं द्वारा ग्रेडेड रिस्पोन्स एक्शन प्लान (GRAP) के अनुसार कार्यवाही की जानी है।
उन्होंने बताया कि नॉन अटेनमेन्ट शहरों के अन्तर्गत आच्छादित, फिरोजाबाद शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के दृष्टिगत वर्ष भर ग्रेडेड रिस्पोन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू किये गए है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बदलते मौसम के दृष्टिगत समीर एप बनाया गया है।

About Author

Join us Our Social Media