थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-10-2024 को मायाराम की हत्या करने वाला नामजद अभियुक्त फैली उर्फ रामनरेश यादव गिरफ्तार ।

🔸 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा मु0अ0सं0–312/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/103(1) बीएनएस हत्या में वाँछित दो नामजद अभियुक्तों 1-रामू यादव पुत्र रघुवीर तथा 2-लक्ष्मन यादव पुत्र रघुवीर निवासीगण नगला विष्णु थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रूपये का इनाम किया गया है घोषित ।

दिनांक 26-10-2024 को जनपद फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्रान्तर्गत वृद्ध व्यक्ति मायाराम की हत्या कर दी गयी थी । प्रकरण में वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0–312/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा हत्या से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया ।
गठित पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त फैली उर्फ रामनरेश यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी किराये का मकान (बीटू पुत्र महेश) नगला विश्नू / महताबनगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद को आज दिनांक 27-10-2024 को दतौजी कलाँ रेलवे अंडर पास से नकटपुरा की तरफ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा मु0अ0सं0–312/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/103(1) बीएनएस में वाँछित दो नामजद अभियुक्त रामू यादव पुत्र रघुवीर यादव एवं 2-लक्ष्मन यादव पुत्र रघवीर निवासीगण नगला विष्णु की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है ।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-फैली उर्फ रामनरेश यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी किराये का मकान (विटू पुत्र महेश) नगला विश्नू/महताबनगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अनुज कुमार तिवारी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री शेरपाल सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री भू-प्रकाश शर्मा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5. हे0का0 840 संतोष कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6. का0 244 कन्हैया रावत थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार