जमीन पर लिटाकर इलाज कर रहा था झोलाछाप

फिरोजाबाद में कार्रवाई से बचने के लिए झोलाछाप स्वास्थ्य विभाग को चकमा देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा उस समय देखने को मिला जब जलेसर रोड स्थित एक झोलाछाप ने अपने गोदाम को ही क्लीनिक बना लिया तथा मुख्य गेट का शटर बंद करके पिछले दरवाजे से मरीजों की एंट्री की जा रही थी। गोदाम में जमीन पर लिटाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा था। गोदाम के अंदर अप्रशिक्षित मरीज को ड्रिप लगा रहे थे।जलेसर रोड पर अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक संचालक ने स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया। संचालक में मुख्य गेट का शटर बंद करके पिछले दरवाजे के माध्यम से मरीजों की एंट्री शुरू कर दी। गोदाम के हाल में जमीन पर लिटाकर मरीज का उपचार किया जा रहा है। यह सिलसिला पिछले काफी समय से चल रहा है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस झोलाछाप तक नहीं पहुंच पाए। झोलाछाप के यहां जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं वह पूरी तरह अप्रशिक्षित हैं जो मरीज को ड्रिप लगाने के साथ-साथ उनकी सर्जरी भी करते हैं। इस गोदाम में कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है उसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद खुलेगी। मामले में सीएमओ का कहना है कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh