थाना नगला खंगर पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध में वांछित अभियुक्त धर्मवीर सिंह को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण मे थाना नगला खंगर के मु0अ0सं0125/2024 धारा 64(1)/352, 351(3),) बीएनएस व 67 आई0टी0 से सम्बन्धित अभियुक्त धर्मवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम नगला केसरी थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद जो कहीं जाने की फिराक मे बीरई अण्डरपास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था । जिसकी जामा तलाशी से पहने पेन्ट की जेब से 200 रुपये व बाँयी जेब से 01 मोबाइल रियल मी 9 काले रंग का जिसमें मोबाइल नम्बर 8126602262 है । तथा आई.ई.एम.आई नं0 862907064013173 व 862907064013165 है । जिसको अभियुक्त करीब 5-6 साल से उपयोग कर रहा है । तथा अभियुक्त द्वारा उक्त मोबाइल फोन से वादिया/पीडिता के अर्द्धनग्न फोटो व वीडियो फेसबुक पर वायरल किये गये है। जिसको कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय की अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
धर्मवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम नगला केसरी थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
01 मोबाइल रियल मी 9 काले रंग का जिसमें सिम नम्बर 8126602262 है तथा आई.ई.एम.आई नं0 862907064013173 व 862907064013165 है ।

आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 125/2024 धारा 64(1)/352, 351(3),) बीएनएस व 67 आई0टी0 थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. गिरीश कुमार – प्रभारी निरीक्षक थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उपनिरीक्षक गुरूप्रसाद – थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
3. कां0 970 हम्बीर सिंह – थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
4. कां0 416 सुमित कुमार – थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media