WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचा जा रहा था नकली नमक

फिरोजाबाद में एक ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग में नकली नमक बेचा जा रहा था। कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने एक दुकान स्वामी के पास से 30 बोरियों में भरा नकली नमक बरामद किया।
पुलिस ने कॉपी राइट का उल्लंघन का मामला मिलने पर दुकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी के जांच अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र से ब्रांडेड कंपनी के नाम से नमक की पैकिंग कर बेचने की शिकायतें मिल रहीं थीं।नई दिल्ली के छतरपुर निवासी रिशु मिश्रा आर्गस आई कंपनी की एटा शाखा के मैनेजर हैं। मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि जलेसर रोड स्थित सूरज किराना स्टोर पर उनकी कंपनी के नाम से नकली नमक की बिक्री की जा रही है और भारी मात्रा में माल रखा हुआ है।इसके बाद मैनेजर ने उत्तर थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मैनेजर के साथ किराना स्टोर पर छापा मारा। स्टोर से नकली टाटा नमक की 30 बोरी बरामद की। इनमें 1500 किलो नमक रखा था। मैनेजर ने करबला निवासी किराना स्टोर स्वामी जगत सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

About Author

Join us Our Social Media