थाना एका पुलिस द्वारा अवैध / मानक विरूद्ध पटाखों का भण्डारण करने वाले अभियुक्त को पटाखों सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में अवैध / मानक विरूद्ध पटाखों के भण्ड़ारण की रोकथाम / बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना एका पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लाखन सिंह पुत्र उमराय सिंह निवासी ग्राम उडेसर थाना एका जिला फिरोजाबाद को चैकिंग के दौरान दिनाँक 23.10.2024 को समय करीब 23.10 बजे ग्राम उड़ेसर चौकी क्षेत्र झालगोपालपुर थाना एका से मय 01 प्लास्टिक की बोरी में पटाखे (वजन 18 किलोग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1.लाखन सिंह पुत्र उमराय सिंह नि0 ग्राम उडेसर थाना एका जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 306/2024 धारा 4/9 बी विस्फोटक अधि0 थाना एका, फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. अवैध पटाखे वजन 18 किलोग्राम ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री मनोज कुमार शर्मा थाना एका, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 अर्जुन राठी चौकी प्रभारी झालगोपालपुर थाना एका, फिरोजाबाद
3. उ0नि0 रामकुमार त्यागी थाना एका, फिरोजाबाद
4. उ0नि0 बृजेश कुमार एफएसओ0 शिकोहाबाद, फिरोजाबाद
5. का0/फा0 विक्रान्त पाराशर फायर सर्विस शिकोहाबाद, फिरोजाबाद
6. का0 444 संतोष कुमार कुमार थाना एका, फिरोजाबाद
7. का0 377 प्रदीप कुमार थाना एका,फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh