खाद्य सुरक्षा संबधित जिला स्तरीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के खाद्य सुरक्षा विभाग की जिला स्तरीय समिति का आयोजन जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रुघन वैश्य द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यवाहियों की समीक्षा की गयी। सहायक आयुक्त खाद्य-2 फिरोजाबाद चन्दन पाण्डेय द्वारा बैठक को सम्बोधित करते हुए विभाग द्वारा एफ.एस.एस.ए.आई की योजनाओं पर अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवलोकन कर निम्नानुसार निर्देश निर्गत किये गये। एफ.एस.एस.ए.आई/एफ.डी.ए विभाग की योजनाओं को जनपद के आंगनवाडी स्कूल/आवासीय विद्यालयों पर लागू कराने हेतु निर्देश निर्गत किये गये। जिला स्तरीय अधिकारियों को खाद्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने व आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। व्यापार मण्डल पदाधिकारियों से आवश्यक प्रचार प्रसार करने तथा कारोबार कर्ताओं को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। शासन की मंशा के अनुरुप आबकारी विभाग में पंजीकृत देशी/विदेशी मदिरा, बियर विक्रेताओं को खाद्य लाइसेंस प्राप्त करने के कडे निर्देश निर्गत किये गये। शासन की मंशा के अनुरुप खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बन्धित राशन वितरकों को खाद्य लाइसेंस प्राप्त करने के कडे निर्देश निर्गत किये गये। शासन की मंशा के अनुरुप उद्यान विभाग में पंजीकृत कोल्ड स्टोरेज/शीत गृहों को खाद्य लाइसेंस प्राप्त करने के कडे निर्देश निर्गत किये गये। जनपद के विद्यालयों को ईट राइट स्कूल की श्रेणी में लाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सहयोग प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, सहायक आयुक्त खाद्य, आगरा मण्डल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आर.आई, सीएमओ कार्यालय के प्रतिनिधि, एफ.डी.ए विभाग सेे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुॅवर एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, आबकारी अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त मण्डी सचिव, एफ.एच. मैडीकल काॅलेज के प्रतिनिधि, राजकीय मैडीकल काॅलेज के प्रतिनिधि तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, व्यापार मण्डल से वी.एस. गुप्ता, अनिल मैनेजर आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media