जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि सभी राशनकार्ड धारकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराए जाने का कार्य राष्ट्रीय स्तर पर प्रगतिमान है। भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया सुलभ बनाने हेतु यह व्यवस्था गयी है कि कोई भी राशनकार्ड लाभार्थी पूरे देश में कहीं भी अपनी पसंद की किसी भी उचित दर दुकान पर पहुँचकर ई- केवाईसी करा सकता है। इस व्यवस्था का लाभ विशेष तौर अप्रवासी मजदूरों को होगा, जिन्हें ई-केवाईसी हेतु अपने कार्यस्थलों से अपने गृह जनपद तक की लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही थी। उक्त व्यवस्था भारत के सभी प्रदेशों में संचालित है। उपर्युक्त हेतु ई-केवाईसी अभियान के महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नलिखित हैं :-

1- जनपद फिरोजाबाद में वर्तमान में अब तक कुल यूनिट के सापेक्ष 58.22 प्रतिशत राशनकार्ड लाभार्थियों की ई- केवाईसी पूर्ण हो चुकी है। अतः ई-केवाईसी हेतु अवशेष राशनकार्ड लाभार्थियों से अपील है कि वह किसी भी उचित दर विक्रेता के पास जाकर निःशुल्क ई-केवाईसी अविलम्ब कराना सुनिश्चित करें। जिससे आप सभी लाभार्थियों को नियमानुसार राशन प्राप्त हो सके। उपर्युक्त व्यवस्था का समुचित लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए उचित दर विक्रेता के द्वारा अपनी दुकान पर ई-

2-

केवाईसी हेतु पहुँचने वाले समस्त स्थानीय एवं अप्रवासी राशनकार्ड लाभार्थियों की निःशुल्क ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण

की जाएगी।

3- कोई भी राशनकार्ड लाभार्थी अपनी पसंद की किसी भी उचित दर दुकान पर पहुँचकर अपनी ई-केवाईसी करा सकता है। इस हेतु उन्हें अपने गृह राज्य / गृह जनपद में वापस जाने की आवश्यकता नहीं है।

4- समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया कराए जाने के सभी चरणों में मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करेंगे।

अतः समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उचित दर दुकानों में पहुँचकर अपना ई-केवाईसी अवलिम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

About Author

Join us Our Social Media