माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में 16, 17, 18 नवंबर को स्वामी दयानंद की 200 वीं जयंती के अवसर पर जनपद में होगा एक विशाल आर्य सम्मेलन

महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष में विराट आर्य महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में सिरसागंज तहसील में स्थित आर्य गुरुकुल महाविद्यालय में आगामी 16, 17, 18 नवंबर को होने जा रहा है। इस बौद्धिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू ग्रंथो के प्रकांड विद्वान केरल के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान होंगे। इस विशाल कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह द्वारा आयोजन समिति के प्रमुख लोगों की एक वृहद बैठक बुलाई गई, जिसमें आर्य प्रतिनिधि सभा के पदाधिकारी आचार्य कुशल देवी जी, आचार्य रवि शास्त्री जी, आचार्य गुरुकुल महाविद्यालय के उप प्रबंधक श्री ज्ञान सिंह, मैनपुरी वालीबाल संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चौहान, एवं पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव इस बैठक में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनपदों के आर्य समाज के लगभग हजार छात्र-छात्राओं का युवा दल इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देगा। दिनांक 16 नवंबर को एक शोभा यात्रा भी निकल जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh