WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनता की समस्याओं को न केवल सुना अपितु कुछ का त्वरित समाधान भी प्रस्तुत किया तथा कुछ समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों की टीम भेजकर उनका समाधान कराया। इस दौरान मुख्यतः मुख्यतः राजस्व, ग्राम विकास, पंचायती राज, कानून व्यवस्था इत्यादि से संबंधित मामले सामने आए, कुछ ऐसी समस्याएं भी सामने आई जिससे आम जनता का सामना रोज होता है, जैसे बहुत सारे प्रार्थियों ने मिलकर प्राइमरी पाठशाला टापाखुर्द में पानी की टंकी की व्यवस्था की मांग की, वहीं प्रार्थी मुनेश कुमार ने ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की जमीन को दलालों एवं दबंग लोगों के द्वारा कब्जा करने की शिकायत की, जिसकी जांच जिलाधिकारी ने एक टीम बनाकर कराए जाने की बात कही। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
इसी तरह एक अन्य प्रार्थी अशोक कुमार जो नगला भाऊ थाना दक्षिण का निवासी है, उसने शिकायत की चक्रेश कुमार एवं रमेश चंद्र नामक व्यक्ति बबूल व नीम के हरे पेड़ काटकर बाजार में बेच रहे हैं, और प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं, जिलाधिकारी ने इस मामले की भी जांच राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर संयुक्त जांच कराने के आदेश दिए।
इसी तरह से सदर तहसील में विभिन्न भागों से आए प्रार्थियों की समस्याओं को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुना और इस बात का आश्वासन भी दिया की समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने आए हुए नागरिकों को बेहद संवेदनात्मक ढंग से उनकी समस्याओं को न केवल सुना बल्कि उनका भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने की भी बात कही।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम, बीएसए आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सदर कृतिराज,पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media