वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा चौथ वसूली करने वाले गैंगलीडर धर्मेन्द्र यादव उर्फ डीके यादव के गैंग को किया गया पंजीकृत ।

जनपद में शान्ति व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने एवं अपराध / अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु एसएसपी फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आदतन अपराधियों पर की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।

 शातिर / आदतन अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18-10-2024 को जनपद के थाना शिकोहाबाद पर चौथ वसूली करने वाले 01 गैंग के कुल 03 अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी है गैंग पंजीकरण की कार्यवाही….

 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत गिरोह को प्रदान किया गया गैंग संख्या डी-79/2024

 गैंगलीडर धर्मेन्द्र यादव उर्फ डीके यादव अपने गैंग के अन्य 02 साथियों मनोज यादव व डिम्पू यादव उर्फ कमलकान्त उर्फ ब्रजेश यादव के साथ मिलकर मारपीट, चौथ वसूली, जान से मारने की नीयत से हमला व नकबजनी जैसी संगीन वारदातों / घटनाओं को देता है अंजाम……

 गैंगलीडर धर्मेन्द्र यादव उर्फ डीके यादव पर विभिन्न जपदों के थानों में संगीन अपराधों से सम्बन्धित करीब 01 दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत……….

 जनपद पुलिस द्वारा गैंगलीडर धर्मेन्द्र यादव उर्फ डीके यादव की गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत दिनांक 23-03-2024 को 34,15,400 रूपये (34 लाख 15 हजार 400 रूपये) एवं दानंक 26-04-2024 को 3,27,12000 रूपये (03 करोड़ 27 लाख 12 हजार रूपये) की सम्पत्ती को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है ।

 फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्तों की सर्विलांस आदि के माध्यम से रखी जायेगी निगरानी…..
 साथ ही अभियुक्तों के जमानतदारों पर भी रखी जायेगी कडी निगरानी……
 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने के प्रति है कटिबद्ध….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु शातिर / आदतन अपराधियों के विरुद्ध फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 18-10-2024 को जनपद के थाने शिकोहाबाद पर मारपीट, चौथ वसूली, जान से मारने की नीयत से हमला व नकबजनी जैसे संगीन अपराधों को कारित करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी है, जिसमें गैंग को डी-79/2024 नम्बर प्रदान किया गया है । गैंग के सभी 03 अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में मारपीट, चौथ वसूली, जान से मारने की नीयत से हमला कराना, नकबजनी जैसे गम्भीर मामलों से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है । गैंगलीडर डीके यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव अपने अन्य 02 साथियों मनोज यादव व डिम्पू यादव उर्फ कमलकांत उर्फ ब्रजेश यादव के साथ मिलकर संगीन घटनाओं को अंजाम देता है ।

नाम पता गैंग लीडर-
1-धर्मेन्द्र यादव उर्फ डीके यादव पुत्र सुरेशचन्द्र यादव निवासी ग्राम अजायपुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद हाल पता लक्ष्मी नगर बोझिया थाना शिकोहाबाद उम्र 37 वर्ष ।

गैंग के अन्य सदस्यों का नाम व पताः-
1-मनोज यादव पुत्र भीष्मपाल यादव निवासी मोहिनीपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद हाल पता लक्ष्मी नगर बोझिया थाना शिकोहाबाद उम्र 39 वर्ष ।
2-डिम्पू यादव उर्फ कमलकांत यादव उर्फ ब्रजेश यादव निवासी ग्राम अजायपुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद हाल पता लक्ष्मी नगर बोझिया थाना शिकोहाबाद उम्र 37 वर्ष ।

गैंग द्वारा किये गए अपराध की सूचीः—
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना
1 171/15 147/323/504 भादवि फरिहा फिरोजाबाद
2 49/18 147,148,452,504,323,324,506 भादवि फरिहा फिरोजाबाद
3 799/15 332, 353, 504, 506 भादवि0 व 194 एम0वी0 एक्ट रसूलपुर फिरोजाबाद
4 85/16 147, 148, 323, 342, 504, 506 भादवि अजीतमल औरैया
5 392/18 25/27 आर्म्स एक्ट फ्रैन्डस कालौनी इटावा
6 55/21 457/380/411 भादवि शिकोहाबाद फिरोजाबाद
7 602/22 384.323.504 भादवि शिकोहाबाद फिरोजाबाद
8 668/22 504,323,427,307 भादवि सिरसागंज फिरोजाबाद
9 875/22 386 भादवि शिकोहाबाद फिरोजाबाद
10 263/23 307, 323, 326, 34, 504 भादवि व 3/25/23 हाथरस गेट हाथरस
11 165/23 2/3 गैंगस्टर एक्ट शिकोहाबाद फिरोजाबाद

।। फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार