जिलाधिकारी ने फिरोजाबाद जलेसर मार्ग के ककरऊ कोठी से मेडिकल कॉलेज के आगे बाईपास तक के कार्य का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने सड़क के किनारे खुदाई कराकर कार्यों की गुणवत्ता परखी

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज फिरोजाबाद जलेसर मार्ग के ककरऊ कोटी से मेडिकल कॉलेज के आगे बाईपास को पार करते हुए मार्ग को 7 मीटर से 10 मी चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क की गुणवत्ता को परखने के लिए सड़क के किनारे खुदाई कराकर उसकी गुणवत्ता परखी, डीपीआर के अनुसार सड़क चौड़ीकरण का कार्य अधूरा पाया गया जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने फटकार लगाई साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समय के अंतर्गत कार्य पूरा करें सड़क के किनारे निर्मित नाले का
प्रयोग नहीं होने के कारण जिलाधिकारी अत्यंत नाराज दिखें, इसके अलावा जिलाधिकारी ने फीता से सड़क की चौड़ाई की माप भी कराई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार