थाना रसूलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
अवैध मांस से भरी वैन को पुलिस ने पकड़ा, थाने में किया बंद।
वैन के साथ 3 अभियुक्तों को भी थाना रसूलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस के साथ की अभद्रता, सरकारी कार्य में पहुंचाई बाधा।
पकड़ी गई वैन में गौ मांस होने की आशंका, डाक्टरी जांच के बाद होगा साफ कि आखिरकार किसका है मांस।
पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस को बताया थाना रामगढ़ क्षेत्र से लेकर आया मीट।
थाना रामगढ़ क्षेत्र में हों रहे कटान वाली खबरों पर लगी मोहर।
थाना रामगढ़ पुलिस अवैध कार्यों को रोकने में दिख रही अक्षम।
हिंदू जागरण मंच के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे थाना रसूलपुर।
About Author
Post Views: 1,178