मौके पर जाकर प्रस्तावित कार्यों की स्थिति नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी अवश्य देखें : जिलाधिकारी

दिसंबर तक सभी प्रस्तावित कार्य अवश्य शुरू हो जाए

15 वें वित्त आयोग की अनटाइड एवं टाइड ग्रांट की अवशेष धनराशि एवं मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस बैठक में मक्खनपुर एका एवं सिरसागंज की नगर पंचायत में कराये जा रहे कार्यों की स्वीकृति और समीक्षा की गई। सर्वप्रथम मक्खनपुर नगर पंचायत की समीक्षा की गई इसमें नगर पंचायत मक्खनपुर के वार्डों में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने अधिकांश कार्यों की स्वीकृति दी मगर वह कार्य जिनकी आवश्यकता नहीं महसूस हो रही थी, उन कार्यों को उन्होंने स्वीकृति प्रदान नहीं की, जैसे नगर पंचायत मक्खनपुर के वार्ड संख्या 3 में धीरज के मकान से तालाब तक नाली एवं सीसी के निर्माण कार्य, नगर पंचायत मक्खनपुर के वार्ड संख्या 4 में कराये जा रहे नाली एवं सीसी निर्माण के कार्य को, इस आधार पर जिलाधिकारी ने स्वीकृति देने से मना कर दिया क्योंकि इसकी लागत ज्यादा थी, साथ ही उन्होंने अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि आप सब मौके पर जाकर कार्यों की जानकारी अवश्य करें, जिससे स्वीकृति देने में आसानी हो, कार्यों में गुणवत्ता निखर कर सामने आए।
इसी तरह उन्होंने नगर पंचायत मक्खनपुर में वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12, 15 में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। इसी तरह उन्होंने नगर पालिका परिषद सिरसागंज में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। उप जिलाधिकारी सिरसागंज ने बताया कि नगर पालिका परिषद सिरसागंज में रैन बसेरे की प्रथम पंक्ति पर डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है, जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल पुस्तकालय में केवल इंटरनेट की उपलब्धता कराये कंप्यूटर इत्यादि की उपलब्धता नहीं कराये। साथ ही यहां पर सोलर प्लांट की स्थापना भी कराई जा रही है, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सोलर प्लांट नेडा के माध्यम से स्थापित कराये जाए, यहां पर फूड स्ट्रीट हब की स्थापना भी की जा रही है, नगर पालिका परिषद सिरसागंज में दो बारात घर के अनुरक्षण कार्य की स्वीकृति का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने देने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि इससे अनुरक्षण का कार्य नहीं कराया जा सकता। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें स्पेस ज्यादा हो जिससे लोगों को बैठने की व्यवस्था रहे। इसी तरह नगर पंचायत एका में किए जा रहे प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अत्यंत नाराज दिखें क्योंकि अधिशासी अधिकारी अपने किए गए कार्यों को व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत नहीं कर पा रहे थे साथ ही कुछ ऐसे सामान क्रय किया जा रहे थे, साथ ही उनकी धनराशि भी अधिक थी जैसे 25 लाख की फॉगिंग मशीन खरीदने के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी अत्यंत नाराज दिखें, अधिशासी अधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया कि प्रस्तावित कार्यों के मूल्यों की परख करने के उपरांत ही समान क्रय करें और जो जनता के हित में हो वही कार्य कराये, अंत में उन्होंने कहा कि नवंबर तक सारे कार्यों का टेंडर हो जाए और दिसंबर तक सारे कार्य अवश्य शुरू हो जाएं, जिससे कार्यों को ससमय पूरा किया जा सके और जनता को राहत प्रदान की जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा, उप जिलाधिकारी सिरसागंज, मक्खनपुर सिरसागंज एवं एका के अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार