फिरोजाबाद राज्य महिला आयोग की सदस्या ने फरियादियों की सुनी समस्याएं और किया निरीक्षण
जनपद फिरोजाबाद में आज राज्य महिला आयोग की सदस्या मीना कुमारी जनपद के पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में पहुंची जहां पर महिला फरियादियों की समस्याएं सुनी तो वही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित सखी वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण भी किया जहां पर साफ सफाई अच्छी नजर ना आने पर सदस्या ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है तो वही बच्चों को खाने में राशन के चावल दिये जा रहे थे जिस पर नाराजगी जाते हुये वार्डेन को निर्देशित किया कि व्रणडेड़ चावल खाने में दिये जायें, महिलाओ व बच्चों पर किसी भी प्रकार का शोषण बरदास्त नहीं किया जायेगा और प्रसव के दौरान होने वाली मौतों पर भी नाराजगी व्यक्त की|
About Author
Post Views: 1,171