फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव मटामई के समीप ई-रिक्शा से टकराकर थ्री व्हीलर टेम्पो पलटा, हादसे में 2 महिलाओ की मौत हुयी हैं जबकि टेम्पो चालक समेत 4 घायल हुये, टेम्पो सवार शिवपुराण कथा सुनने जा रहे थे,पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -तेज रफ़्तार के चलते गांव मटामई के समीप बड़ा हादसा हुआ हैं। एक थ्री व्हीलर टेम्पो ई रिक्सा से टकराने के बाद गड्डे में पलट गया। जिससे ममता देवी और मीरा देवी नामक दो महिलाओ की मौत हुयी हैं। जबकि टेम्पो चालक समेत 4 लोग घायल हुये हैं। मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया हैं और दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही हैं। बताया जाता हैं टेम्पो सवार 6-7 लोग सवार थे। और फरोल नगरिया से शिवपुराण कथा सुनने के लिए जा रहे थे।
About Author
Post Views: 1,193