टूंडला तहसील कोर्ट परिसर में बना युद्ध का मैदान, दो पक्षों में हुयी जमकर मारपीट, लाइव वीडियो वायरल
फीरोजाबाद की तहसील में उस समय हडकंप मचा गया जब दो महिलाओं ने अपने पिता के साथ मिलकर एक युवती को जाम कर पीटा,हालांकि प्रसाशन ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेलिया हैं,मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं
फीरोजाबाद की तहसील टून्ड़ला महिलाओँ की कुस्ती आखडा बन गयी जब दो महिलाओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवती प को जम कर पिटा, जिसका वीडियो वायरल हुआ, पीड़ित परिवार की माने तो उसकी दोनो भाभियाँ जमीन की खातिर मेरी भाई व मेरी माँ की हत्या कर दी , अब वह मेरी, मेरे भाई व मेरे भतीजे की हत्या करा सकती हैं, इसमें कुछ लोग हमारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं|लेकिन प्रशासन इस पर कुछ भी कहने से बच रहा है |
About Author
Post Views: 1,184