थाना साइबर पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्त सतेन्द्र यादव को 01 सैमसंग मोबाइल सहित किया गया गिरफ्तार ।

 अभियुक्त ऑनलाइन शौपिंग कर आर्टिकल मंगवाकर फर्जी माल रिटर्न कर शौपिंग कम्पनी के साथ करता था फ्रॉड ।

दिनांक 07.10.2024 को थाना साइबर क्राइम जनपद फिरोजाबाद पर वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 41/24 धारा 420 भादवि0 व 65/66 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था , जिसमे वादी द्वारा खुद के साथ 16,63,460/- रूपये की धोखाधडी होना उल्लेखित किया था । घटना का अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सतेन्द्र यादव पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी तप्तदर्शी वाटिका मकान नम्बर 104 नवादा छाता थाना हाईवे जनपद मथुरा को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा मुकदमा से सम्बन्धित मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी फ्लीप-3 सहित गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण —
वादी द्वारा बताया गया कि Shadow fax technology pvt. Ltd की एक शाखा जसराना फिरोजाबाद मे है जिसके हब इंचार्ज सतेन्द्र यादव पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी तप्तदर्शी वाटिका मकान नम्बर 104 नवादा छाता थाना हाईवे जनपद मथुरा थे । सतेन्द्र यादव उपरोक्त द्वारा फर्जी कस्टमर बनकर फ्लीपकार्ट से आर्डर बुक कर Shadow fax technology pvt. Ltd के जसराना सेन्टर पर मंगवाता था जहाँ से असली प्रोडेक्ट को नकली प्रोडक्ट या सिर्फ डिब्बे डालकर शिपमेन्ट का पिन कोड बदलकर शिपमेन्ट को दूसरे सेन्टर पर भेज दिया जाता था । जाँच मे पाया गया कि अभियुक्त सतेन्द्र यादव द्वारा फेक कस्टूमर बनकर ओटीपी मंगाकर माल बदलकर शिपमेन्ट का पिनकोड बदल दिया जाता था । इसी प्रकार सतेन्द्र यादव द्वारा 03 लेपटाप , 53 एप्पल आईपोड , प्रिन्टर , मोबाइल फोन , लेडिज बैक आदि कुल कीमत 16,63,460 /- रूपये को असली माल मंगाकर उनके डिब्बे मे फर्जी माल भरकर दूसरे सेन्टर भेज दिया जाता था । आज दिनांक 15.10.2024 को इसी प्रकार फर्जी तरीके से आर्डर किया गया सैमसंग मोबाइल फोन फ्लीप 03 फोन सहित अभियुक्त सतेन्द्र यादव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
सतेन्द्र यादव पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी तप्तदर्शी वाटिका मकान नम्बर 104 नवादा छाता थाना हाईवे जनपद मथुरा ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान — दिनांक 15.10.2024 * स्थान – मक्खनपुर बाईपास कट जनपद फिरोजाबाद।

पूछताछ विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मै फर्जी कस्टूमर बनकर फ्लीपकार्ट से आर्डर बुक कर Shadow fax technology pvt. Ltd के जसराना सैन्टर पर शिपमेन्ट मंगवाता था जहाँ से असली प्रोडेक्ट को नकली प्रोडेक्ट या सिर्फ डिब्बे डालकर शिपमेन्ट का पिन कोड बदल कर शिपमेन्ट को दूसरे सेन्टर पर भेज देता था । इसी प्रकार मेरे द्वारा कई लेपटाप, एप्पल के सामान, मोबाइल फोन, की-बोर्ड, लेडिज बैग, प्रिन्टर आदि सामान मंगाकर बिक्री कर देता था ।

पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0स0 41/2024 धारा 420 भादवि व 65/66 आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग फ्लीप 03 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.प्र0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार द्विवेदी थाना साइबर क्राइम फिरोजाबाद ।
2.निरीक्षक मनोज यादव थाना साइबर क्राइम फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 राकेश कुमार थाना साइबर क्राइम फिरोजाबाद ।
4.का0 अंकित वर्मा थाना साइबर क्राइम फिरोजाबाद ।
5.का0 हैमेन्द्रप्रताप सिंह थाना साइबर क्राइम फिरोजाबाद ।
6.का0 सन्तोष कुमार थाना साइबर क्राइम फिरोजाबाद ।
7.का0 अक्षय कुमार थाना साइबर क्राइम फिरोजाबाद ।
8. का0 मोहन ठाकुर थाना साइबर क्राइम फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार