सचिव, नोडल अधिकारी, ग्राम्य विकास सुखलाल भारती ने आज विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया, जिसमें सर्वप्रथम अपने भ्रमण के दौरान वह राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के 200 सैय्या भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने लिफ्ट में जंग लगी देखकर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यादायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि लिफ्ट को संचालित करना अति आवश्यक है, जिससे मरीज को लाने ले जाने में सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अग्निशमन यंत्रों को सुचारू रूप से लगे ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्निशमन यंत्रों को तत्काल लगाने के निर्देश दिए, उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि टाइल्स, सिंक जैसी अन्य चीजे जो खराब है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बदलवाना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उ०प्र० शासन, लखनऊ, नोडल अधिकारी जनपद फिरोजाबाद सुखलाल भारती द्वारा आज आकस्मिक रूप से सिविल लाईन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाईन एवं कस्तूरबां गॉधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाईन में निर्मित खगोल विज्ञान लैब का निरीक्षण किया गया एवं बालिकाओं के शैक्षिक स्तर की जानकारी की गई एवं खगोल विज्ञान लैब से समस्त बच्चों को लाभान्वित कराने तथा नवीन जानकारी देने हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया।
कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के समय बच्चों से खाद्य सामग्री, भोजन की गुणवत्ता की जानकारी की गई एवं नाश्ते की जानकारी की गई। बालिकाओं के द्वारा नाश्ते में दूध के साथ बोर्नवीटा दिये जाने तथा खाने की गुणवत्ता अच्छी होने से अवगत कराया गया। नोडल अधिकारी के द्वारा बालिकाओं से स्मार्ट टी०वी० संचालन कराया गया एवं स्मार्ट टी०वी० पर गणित के उनकी कक्षा, पाठ्यक्रम के अनुसार भिन्न, प्रतिशत के प्रश्न हल कराये गये। कक्षा 06 की दीप्ती, मानवी, कल्पना एवं कक्षा 07 की इन्द्रा भारती, आरजू तथा कक्षा 08 की बालिकाओं कु० तनू एवं कु० रूबी के द्वारा गणित के विभिन्न प्रश्नों को सही से हल कराये जाने पर विद्यालय को एक्सीलेन्ट श्रेणी से सम्मानित किया गया एवं उक्त का अंकन विद्यालय की उपस्थिति पंजिका में किया गया। निरीक्षण के उपरान्त शिक्षिकाओं को भविष्य में भी बालिकाओं को अच्छे से पढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके उपरांत उन्होने अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा उपस्थित रहंे।

About Author

Join us Our Social Media