आईजीआरएस के मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें

सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे: नोडल अधिकारी

सचिव नोडल अधिकारी ग्राम्य विकास सुखलाल भारती ने निरीक्षण भवन में ग्राम्य विकास के साथ वानिकी विभाग, आईजीआरएस जैसे महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में आईजीआरएस के मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो रहा है या नहीं इसको जानने हेतु जन शिकायतकर्ताओं से टेलिफोनिक वार्ता की और उनसे उनकी शिकायतों के निस्तारण की जानकारी चाही, वार्ता करने पर कुछ शिकायतकर्ता संतुष्ट दिखे जबकि मधु नामक शिकायतकर्ता असंतुष्ट दिखा। नोडल महोदय ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराऐं, साथ ही जहां शिकायतकर्ता असंतुष्ट हो वहां संबंधित तहसीलदार को भेजकर मामले का निस्तारण त्वरित करवायें।
एन आर एल एम विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह में महिलाओं की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ायंे जिससे इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंच सके, एन आर एल एम की महिलाओं द्वारा जूट से निर्मित कैरी बैग बनाए जाएं, जिससे लोग प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग कम करें और शहर को प्रदूषण से बचाया जा सके। मनरेगा के माध्यम से विद्यालयों में बाउंड्री बाॅल, मिनी स्टेडियम, पार्कों का निर्माण किया जाए, वानिकी विभाग को निर्देशित करते हुए सचिव महोदय ने कहा कि मियांवाकी के अधिकाधिक पेड़ लगाए जाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनहितकारी कार्याें में शिथिलता न बरतें, शासन द्वारा जारी की गई योजनाओं का लाभ सामान्य जनता तक अवश्य पहुंचें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार