धरातल पर काम दिखना चाहिए ना कि कागजों पर- नोडल/ सचिव ग्राम विकास

विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर सुधारा जाए, साथ ही साथ विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ाई जाए।

सचिव ग्राम विकास सुखलाल भारती ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में अद्यतन प्रगति को जानने हेतु एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में सचिव महोदय ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिन-जिन मापदंडों पर आप पीछे हैं इस महीने इन्हें ठीक करें जहां भी कमियां है वहां दुरुस्त करें धरातल पर काम दिखना चाहिए ना कि कागजों पर जनता से जुड़े सभी विभाग अपनी जिम्मेदारिययों को समझें और अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता और ईमानदारी से करें, कार्यों में गुणवत्ता होनी चाहिए साथ ही साथ परियोजनाओं को ससमय पूरा करें। कोई भी गरीब व्यक्ति आपके पास से निराश नहीं लौटना चाहिए, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को ही मिले, इस बात का ध्यान सभी अधिकारी रखें।
सचिव महोदय ने कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यटन विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग इत्यादि की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही जहां कमियां है वहां उन अधिकारियों को निर्देशित भी किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए सचिव महोदय ने कहा कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाए, लोगों को इस योजना के लाभों के बारे में बताएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकें। बेसिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर सुधारा जाए साथ ही साथ विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ाई जाए, जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निर्माण कराई जा रही परियोजनाओं के उपरांत क्षतिग्रस्त मार्गो का मरम्मत करना नहीं भूले, क्योंकि इससे आम नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
पंचायती राज की समीक्षा करते हुए 15वां वित्त राज्य आयोग और पांचवा राज्य वित्त आयोग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि इसमें स्थिति अत्यंत ही खराब है, उन्होंने पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया कि इन स्थितियों को तुरंत ठीक कराये और इसमें प्रगति लाये जिससे जिले की रैंकिंग प्रभावित नहीं हो। इस अवसर पर नोडल अधिकारी को जिले में चल रहे विशिष्ट कार्य को भी दिखाया गया जैसे स्पेस लैब, गांव में बन रही लाइब्रेरी, मिनी स्टेडियम,अमृत सरोवर, मॉडल शॉप इत्यादि को भी दिखाया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगढ़ उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार