थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05-09-2024 को बजरंगदल के जिलाध्यक्ष पर हमला करने वाले तीन वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल………..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.10.24 को तीन वांछित अभियुक्तगण 1.शकील खाँ पुत्र हनीफ खाँ 2.अक्षय खाँ पुत्र शकील खाँ 3.राज खाँ पुत्र शकील खाँ निवासीगण नारखी धौंकल थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को नव निर्मित पुल ग्राम गौंछ के पास थाना क्षेत्र नारखी जनपद फिरोजाबाद से किया गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
दिनांक 05.09.2024 को शाम 04.00 बजे के लगभग बजरंगदल के जिलाध्यक्ष श्री शुभम प्रताप सिंह पु ऊपर कुछ व्यक्तियों द्वारा जगदीश शीत गृह नारखी के सामने जान लेवा हमला किया गया था जिसके सम्बन्ध में श्री सुभम प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 317/2024 धारा 191(2),191(3),115(2)/109 बीएनएस-2023 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 118(1) बीएनएस की वृद्धि की गयी थी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.शकील खाँ पुत्र हनीफ खाँ उम्र 40 वर्ष
2.अक्षय खाँ पुत्र शकील खाँ उम्र करीब 20 वर्ष
3.राज खाँ पुत्र शकील खाँ उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण नारखी धौंकल थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 317/2024 धारा 191(2),191(3),115(2)/109/118(1) बीएनएस-2023 भादवि
गिरफ्तार करने वाली थाना नारखी पुलिस टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 विकल ढाका थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 सुनील कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
4. मुख्य आरक्षी 465 दिनेश तिवारी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
5. का0 203 आशुतोष राणा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
6. का0 1164 गुजन थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद