फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी यादवेन्द्र उर्फ मोना को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि यादवेन्द्र उर्फ मोना मैनपुरी का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा में कुल 30 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
About Author
Post Views: 1,218