थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा शातिर लुटेरा यादवेन्द्र उर्फ मोना को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार ।
▶️ अभियुक्त यादवेन्द्र के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस एवं चोरी की गयी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद ।
▶️ यादवेन्द्र उर्फ मोना थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट – 03बी) अभियुक्त है ।
▶️ अभियुक्त यादवेन्द्र उर्फ मोना के विरुद्ध जनपद फिरोजाबाद, जनपद मैनपुरी एवं जनपद एटा में गम्भीर धाराओं में 30 अभियोग पंजीकृत है ।
थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 03-10-2024 को वादी द्वारा वादी की मोटर साइकिल चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी जिसके आधार पर मु0अ0सं0 434/24 धारा 303(2) बीएनएस0 पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0 434/24 धारा 303(2) के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 13-10-2024 को थाना सिरसागंज पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0सं0 434/24 धारा 303(2) बीएनएस0 से सम्बन्धित अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में है, जो मोटर साइकिल से कस्बा सिरसागंज की तरफ आ रहा है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सूरजपुर दुगमईनगर के पास चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसपर एक व्यक्ति सवार था जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । तो उक्त मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर गोली लग गयी । अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं मु0अ0सं0 434/24 से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुए है ।
घायल अभियुक्त की पहचान यादवेन्द्र उर्फ मोना पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी एमा हसननगर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी के रुप में हुई है । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरणः- दिनाँक 02-10-2024 को वादी की मोटरसाइकिल अध्यापक नगर कस्बा व थाना सिरसागंज से चोरी हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दिनाँक 03-10-2024 को थाना सिरसागंज पर तहरीर दी गयी थी । उक्त चोरी के प्रकरण के खुलासे के लिये वरिष्ठ अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । पुलिस मुठभेड़ के दौरान मु0अ0सं0 434/24 धारा 303(2) बीएनएस0 में वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः–
1.यादवेन्द्र उर्फ मोना पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी एमा हसननगर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर ।
3. 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
4. वादी की चोरी की गयी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (UP-53-CX-5621) ।
अभियुक्त यादवेन्द्र उर्फ मोना का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0असं0 49/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0असं0 176/21 धारा 120बी, 342, 395, 412, 506 भादिव0 थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0असं0 194/21 धारा 411, 414 भादवि0 थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0असं0 62/19 धारा 394, 411, 414 भादवि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0असं0 01/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0असं0 173/18 धारा 392 भादवि0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0असं0 188/18 धारा 392, 411 भादवि0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0असं0 202/18 धारा 392 भादवि0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0असं0 409/20 धारा 411, 414 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0असं0 470/22 धारा 120बी, 392, 411भादिव0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
11. मु0असं0 1345/21 धारा 120बी, 302, 307, 394, 411 भादिव0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
12. मु0असं0 192/18 धारा 379 भादिव0 थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
13. मु0असं0 36/18 धारा 307 भादिव0 थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
14. मु0असं0 37/18 धारा 3/25 ए एक्ट थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
15. मु0असं0 38/18 धारा 411, 414 भादिव0 व 41/102 सीआरपीसी थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
16. मु0असं0 75/18 धारा 2/3 जी एक्ट थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
17. मु0असं0 92/20 धारा 307 भादिव0 थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
18. मु0असं0 105/22 धारा 307, 34 भादिव0 थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
19. मु0असं0 108/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
20. मु0असं0 120/20 धारा 25/27 आयुध अधिनियम थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
21. मु0असं0 103/22 धारा 379, 411 भादिव0 थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
22. मु0असं0 104/21 धारा 379/411 भादिव0 थाना शेरखां सराय जनपद मैनपुरी ।
23. मु0असं0 422/20 धारा 379, 411 भादिव0 थाना थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
24. मु0असं0 112/20 धारा 379 भादिव0 थाना घिरौर जनपद मैनपुरी ।
25. मु0असं0 62/19 धारा 394/411 भादिव0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
26. मु0असं0 16/18 धारा 307 भादिव0 थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
27. मु0असं0 15/18 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भादिव0 थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
28. मु0असं0 42/16 धारा 364ए/394/411/120बी भादिव0 थाना सकीट जनपद एटा ।
29. मु0असं0 980/17 धारा 395/412 भादिव0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
30. मु0असं0 434/24 धारा 303(2) बीएनएस0 थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।