खेत के लिए दिए गए पानी के रुपए मांगने पर किसान पर डीजल डालकर उसको जलाया सरकारी ट्रामा सेंटर में किसान भर्ती।

मामला थाना फरिहा क्षेत्र के गांव मढ़ा का है जहां पीड़ित किसान कमलेश उम्र 45 वर्ष को खेत में पानी देने के रुपए मांगने पर उसको डीजल डालकर जला दिया गया। जिससे वह गंभीर तरह से झुलस गया वहीं किसान कमलेश का आरोप है कि वह गांव में लोगों को खेत में फसल के लिए पानी देता है और उसके रुपए मांगने गया तो तो वहां लोग शराब पी रहे थे बैठकर तो उसने भी शराब पी और जब ज्यादा रुपए मांगने की बात कही तो वहां रखें डीजल को किसान कमलेश के ऊपर उन लोगों ने डाल दिया और आग लगा दी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया वही किसान में आग लगाने से गांव में काफी लोग इकट्ठे हो गए और उसे उपचार हेतु सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh