फ़िरोज़ाबाद के थाना आरँव क्षेत्र के गांव वोथरी में जमीन बटवारे को लेकर चचेरे भाइयो के दों पक्षों में जमकर हुआ लाठी डंडो से महाभारत, पति पत्नी गंभीर रूप से हुये घायल, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ – मामला है गांव वोथरी का, गुरुवार की देर रात करीव साढ़े 7 बजे प्रताप सिंह और अतर सिंह नामक चचेरे भाइयो के दों पक्षों में ख़ूनी संग्राम हुआ है। जिसमे एक पक्ष के यानि प्रताप सिंह और उसकी पत्नी पूनम समेत दों लोग लहू लुहान हुये है। घटना के पीछे जमीन बटवारे को लेकर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
About Author
Post Views: 1,164