सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा यमुना नदी को (17) खण्डों में बॉटकर मछुआ समुदाय के व्यक्तियों के सहकारी समितियों के गठन की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें दिनांक-12.10.2024 को प्रस्तावित समिति मत्स्य जीवी सहकारी समिति रपडी नौरंगी घाट की तृतीय बैठक प्राथमिक विद्यालय रपडी नौरंगी घाट विकास खण्ड शिकोहाबाद पर दोपहर 12:00 बजे, प्रस्तावित समिति मत्स्य जीवी सहकारी समिति रहल की तृतीय बैठक प्राथमिक विद्यालय रहल विकास खण्ड शिकोहाबाद पर दोपहर 02:00 बजे तथा प्रस्तावित समिति मत्स्य जीवी सहकारी समिति परियर की तृतीय बैठक प्राथमिक विद्यालय परियर विकास खण्ड मदनपुर पर दोपहर 03:00 बजे आहूत की गयी है। कृपया समय से ग्रामीण जन बैठक में भाग लेने का कष्ट करें।

About Author

Join us Our Social Media