सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा यमुना नदी को (17) खण्डों में बॉटकर मछुआ समुदाय के व्यक्तियों के सहकारी समितियों के गठन की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें दिनांक-12.10.2024 को प्रस्तावित समिति मत्स्य जीवी सहकारी समिति रूधउ मुस्तकिल की तृतीय बैठक प्राथमिक विद्यालय रूधउ मुस्तकिल विकास खण्ड टूण्डला पर दोपहर 11:00 बजे, प्रस्तावित समिति मत्स्य जीवी सहकारी समिति धुरकुआ की तृतीय बैठक प्राथमिक विद्यालय धुरकुआ विकास खण्ड टूण्डला पर दोपहर 01:00 बजे आहूत की गयी है। कृपया समय से ग्रामीण जन बैठक में भाग लेने का कष्ट करें।
About Author
Post Views: 1,168