आज दिनांक 11.10.2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम / चतुर्थ, सहायक आयुक्त एवं सहायक नियंन्धक सहकारिता, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, सचिव मण्डी समिति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, अवर अभियन्ता नलकूप, आदि उपस्थिति रहे।

उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मे यूरिया व डी०ए०पी० खाद पूरे जिले मे आ गयी है। डॉ० अरूण कुमार मुख्य पशुचिकित्सक अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस समय राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना व राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भवाधान योजना के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, द्वारा कृषकों को बताया गया कि महिला मत्स्य पालकों को समर्पित, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम स्थापना नामक एक नवीन योजना का शुभारम्भ मत्स्य विभाग द्वारा किया गया है, उक्त योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन मत्स्य विभाग की विभागीय बेवसाइड पर लिये जा रहे है। योजना में मत्स्य बीज हेचरी स्वामी, निजी तालाव एवं पट्टे के तालाव पर ऐसी महिला मत्स्य पालक जिसके तालाव की पट्टा अवधि कम से कम पाँच वर्ष अवशेष हो, आवेदन कर सकती है। सचिव मण्डी समिति द्वारा कृषकों को मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाड दुर्घटना सहायता योजना के वारे में विस्तृत जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिसूचित समस्त मण्डी समितियों के क्षेत्रान्तर्गत खेत-खलिहान में एकत्रित फसल एवं खेत में खडी फसल में अग्नि दुर्घटना में हुई क्षति का सहायता दिये जाने हेतु प्रस्ताव है।

मुख्य विकास अधिकारी ने किसान समाधान दिवस में आयी शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर समाधान करें एवं डी०ए०पी० की आ रही समस्यों के समाधान हेतु जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंन्धक सहकारिता, को निर्देश दिये गये डी०ए०पी० में आ रही समस्याओ का तत्काल निस्तारण कराऐ।

कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

About Author

Join us Our Social Media