बाइक सवारों ने कार रोककर कारोबारी को मारी गोली

सीए सहित तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज, कर लिया था गबन

पत्नी को स्टेशन छोड़ने जा रहे फिराजाबाद के कारोबारी को रात बाइक सवारों ने रास्ते में हथियारों के बल पर रोक लिया तथा फायरिंग कर दी।गोली हाथ व सीने को छूते हुए निकल गई। कारोबारी ने करोड़ों के गबन के मामले में अपनी कंपनी के सीए व उसके ससुर पर हमले का आरोप लगाया है।फिरोजाबाद के विभव नगर निवासी पवन वर्मा दिव्यगति लिमिटेड कंपनी चलाते हैं। रात 10 बजे करीब वह अपनी कार से पत्नी अनुराधा वर्मा को आगरा कैंट स्टेशन छोड़ने जा रहे थे।हजरतपुर व टोल प्लाजा के मध्य स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर उन्होंने कार में पेट्रोल भरवाया। आरोप है कि इसके बाद वह जैसे ही हाईवे पर चढ़े तभी दो बाइकों पर आए तीन लोगों ने उन्हें पिस्टल दिखाते रोक लिया। इसके साथ ही कार के अगले शीशे पर दो फायर कर दिए।
शीशा न टूटने पर जबरन
कार का दरवाजा खुलवाकर
उनकी पत्नी को नीचे उतार दिया। इसके साथ ही कारोबारी पर गोली चला दी। गोली कारोबारी के हाथ व छाती का छूते हुए निकल गई। इस बीच उनके शोर करने पर वहां पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी पहुंच गए।
जिस पर वहां से सीए व डॉक्टर के विरुद्ध दर्ज कराए केस को वापस लेने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
थाना पुलिस ने 3 लोंगो के खिलाप घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी सिटी ने दी जानकारी

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh