किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, जनपद में पर्याप्त खाद के भंडार हैं : जिलाधिकारी

जिले में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी रमेश रंजन सतत प्रयत्नशील है वो लगातार जनपद के गोदामों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आज तहसील सिरसागंज स्थित पी0सी0एफ0 गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने साधन सहकारी समितियों पर तत्काल खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे जनपद के किसानों को बुवाई के समय कोई दिक्कत न हो, साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसानों से खतौनी और आधार कार्ड लेकर ही खाद वितरित किया जाए।
ए आर कोऑपरेटिव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की हर सोसायटी पर 1875 मेट्रिक टन खाद कल सुबह तक पहुंच जाएगी एन0पी0के0 123216, 2500 मिट्रिक टन दो दिन के अंदर समितियों को उपलब्ध होंगी। किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, जनपद में पर्याप्त खाद के भंडार हैं।
इसी तरह जनपद के अन्य खाद वितरण केंद्रों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। अपर आयुक्त महोदया आगरा मंडल आगरा द्वारा आज बी पैक्स साधन सहकारी समिति रूपसपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कर उर्वरक स्टॉक एवं अभिलेख की जांच कराई गई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा, उप जिलाधिकारी सिरसागंज रंजीत सिंह, ए आर कॉपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media