फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के पुरुस्तम विहार इलाके से एक शक्स की लाश नाले में पड़ी मिलने से इलाके सनसनी फेल गयीं, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ – पुरुस्तम विहार इलाके के नाले में 52 वर्षीय शक्स की लास को पुलिस ने बरामद किया है। मृतक शक्स की पहचान नगला मिर्जा निवासी हरी सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों की मानें तो हरी सिंह रविवार की सुवह घर से मजदूरी के लिए निकला था। रात तक वापस हुआ तो परिजनों ने तलाश की, और सोमवार की सुवह नाले में लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है।
About Author
Post Views: 1,167